(ओमप्रकाश ‘सुमन’)

पलियाकलां- (खीरी) आज ज्येष्ठ माह के द्वितीय बड़े मंगलवार को  सुनील गुप्ता के प्रतिष्ठान पर निकट बजाज शोरूम,पलिया पर प्राचीन श्री हनुमान मठिया मंदिर वाले बाबा का भंडारा का शुभारंभ मुख्य रूप से जिला उद्योग व्यापार मण्डल के जिला महामंत्री अमित महाजन की उपस्थिति में प्रमुख व्यापारी राकेश गर्ग पप्पी भईया के द्वारा किया गया। भंडारे में हजारों हजार भक्तगणों ने प्रसाद ग्रहण किया।द्वितीय बड़े मंगलवार पर आयोजित भंडारा के अवसर पर जिला उद्योग व्यापार मण्डल के जिला महामंत्री अमित महाजन, सुनील गुप्ता, संदीप कोहली,गोविंद वर्मा, असलम अली,नितिन गोयल,राजू गर्ग, आर्किटेक्ट आनंद सक्सेना, ऋषि गुप्ता, सोनी गुप्ता, राहुल महेंद्रा, नितिन गर्ग, दिव्यांश गर्ग,गर्वित गर्ग, राघवन गर्ग, यशवंत सिंह, शादाब आलम,कमलेश गुप्ता, इमरान, रामसनेही राठौर, इरफान, रवि कुमार आदि भक्तगण सेवा में लगे है।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *