(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलियाकलां- (खीरी) लखीमपुर-खीरी जिले से 18 किलोमीटर दूर गोला -मोहम्मदी रोड पर स्थित प्राथमिक विद्यालय रतसिया विकास क्षेत्र बेहजम ने एक नया अध्याय स्थापित किया है। वर्ष 2018 तक एक सामान्य श्रेणी का विद्यालय रहा। 2018 से अंग्रेजी माध्यम में बदलते ही विद्यालय की तस्वीर बदल गई। जनपद खीरी में रतसिया विद्यालय टाॅप श्रेणी में बन गया है। पिछले 5 वर्ष में विद्यालय ने फर्श से अर्श तक का सफर तय किया। आज विद्यालय में आधुनिक सुबिधाएं उपलब्ध हैं। अभिभावकों का इस विद्यालय के प्रति रूझान बढा है। निजी विद्यालय से अपने बच्चों के नाम कटवा कर अभिभावक रतसिया विद्यालय में अपने बच्चों का नाम लिखवा रहे हैं। इस संदर्भ में प्राथमिक विद्यालय रतसियां के प्रधानाध्यापक प्रमोद कुमार वर्मा ने बताया कि विद्यालय का नामांकन 308 के आस पास हो चुका है। लगभग 20 गांवो से बच्चे आटो से पढने आते हैं। प्रतियोगी परीक्षाओं पर बात की जाय तो यह विद्यालय विद्या ज्ञान और नवोदय प्रवेश परीक्षा में सर्वाधिक चयन देने वाला है। प्रधानाध्यापक प्रमोद वर्मा ने बताया कि विद्यालय में स्मार्ट क्लास, मल्टीपल हैंडवाश, डायनिंग सेड, खेल कूद मैदान, झूला कम्प्यूटर, 32 इंच एल0 ई0 डी0 लगा है। इनवर्टर की सुविधा भी उपलब्ध है। इस सफलता के पीछे जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, खंड शिक्षा अधिकारी का विशेष योगदान है।