
(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलियाकलां- खीरी तिकुनिया
कस्बे में परंपरागत तरीके से लगने वाला बरसाइत पर्व का मेला लगना शुरू हो गया है। दुकानदारों ने अपनी दुकान सजानी शुरू कर दी हैं। हालांकि औपचारिक तौर से मेला बरसाईत पर्व के दिन से शुरू हो जाता है।
दुकानो का आवंटन मंदिर के महंत बृजेश गिरी के नेतृत्व में किया जा रहा है। मेले में बॉर्डर के लोगों सहित मित्र राष्ट्र नेपाल के लोग भारी संख्या में मेला देखने आते हैं।
बरसों से लगते आ रहे इस मेले में खिलौना, बर्तन, कपड़ा, मीठा आदि की दुकानों के साथ साथ लहसुन मिर्च धनिया प्याज की दुकाने भारी संख्या में लगती हैं। जिनकी खरीदारी के लिए दूर-दूर से लोग यहां पहुंचते हैं। महंत ब्रजेश गिरि ने बताया कि मेले में मेलार्थियों के लिए 6 हैंडपंप, 6 पानी की टंकी की व्यवस्था के अलावा एक आरओ भी उपलब्ध रहेगा जिससे किसी को पानी की समस्या न हो।