(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलियाकलां- (खीरी) लखीमपुर 03 जून। लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 की मतगणना कार्य के लिए जनपद लखीमपुर खीरी में नियुक्त किये गये प्रेक्षकों, डीएम महेंद्र बहादुर सिंह व सीडीओ अनिल कुमार सिंह, एडीएम संजय कुमार सिंह, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी महेंद्र सिंह की मौजूदगी में मतगणना कार्मिकों का विधानसभावार द्वितीय रैण्डमाईज़ेशन जिला सूचना विज्ञान केन्द्र में सम्पन्न हुआ।
इस अवसर पर डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि ईवीएम की मतगणना हेतु 04 सदस्यीय टीम में 01-01 माइक्रो आब्ज़र्वर, गणना सुपरवाईज़र, गणना सहायक व चतुर्थ श्रेणी कार्मिक होंगे। डीएम ने बताया कि प्रत्येक विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र हेतु 14 गणना टेबल, एआरओ टेबल हेतु 02 व रिज़र्व में 03-03 टीमों को रखा गया है। इस प्रकार 08 विधानसभा क्षेत्रों के लिए कुल 608 गणना कार्मिक लगाये गये है। जबकि पोस्टल मतपत्रों की गणना खीरी संसदीय क्षेत्र की 08 और धौरहरा संसदीय क्षेत्र की 06 टेबल पर होगी। इस कार्य के लिए 03-03 रिज़र्व 06 सहित 22 गणना टीमें गठित की गईं हैं।