


(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलियाकलां- (खीरी ) आज दिनांक 30.05.2024 को पुलिस अधीक्षक गणेश प्रसाद साहा द्वारा थाना गौरीफंटा स्थित गौरीफंटा अंतर्राष्ट्रीय चेकपोस्ट का निरीक्षण किया । वहां उपस्थित सीमा शुल्क विभाग व सशस्त्र सीमा बल के अधिकारी व कर्मचारियों की उपस्थिति में भारत में प्रवेश करने वाले व्यक्तियों की निगरानी व चेकिंग सुनिश्चित कराई गई। गौरीफंटा पुलिस चौकी ,कवच सेल चौकी का निरीक्षण किया गया व उपस्थित पुलिसकर्मियों को आगामी दिनांक 01.06.2024 को होने वाले मतदान के संबंध में सतत निगरानी व चेकिंग सुनिश्चित किए जाने हेतु निर्देशित किया गया। इसके उपरांत पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना गौरीफंटा के अपराध रजिस्टर का अवलोकन किया गया। उपस्थित पुलिसकर्मियों को चुनाव की दृष्टिगत सतर्क निगरानी सुनिश्चित किए जाने हेतु बताया गया। इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी पलिया यादवेंद्र यादव, प्रभारी निरीक्षक गौरीफंटा अवधेश कुमार यादव ,सहायक कमांडेंट SSB, सुप्रिटेंडेंट सीमा शुल्क विभाग व अन्य पुलिस कर्मी उपस्थित रहे ।