(ओमप्रकाश ‘सुमन’)

पलियाकलां- खीरी आवश्यक सूचना दिनांक – 28 /05/2024, मंगलवारपूरनपुर तहसील क्षेत्र के अंतर्गत हजारा के धनाराघाट पेंटून पुल के आगे रास्ते पर मंगलवार को फिर शारदा नदी में जलस्तर बढ़ने के कारण दो से ढाई फिट पानी बह रहा है। और शारदा नदी में जलस्तर लगातार तेजी के साथ बढ़ रहा है। पेंटून पुल पर तैनात मुंशी बबलू मांझी ने जानकारी देते हुए हमें बताया कि सूर्यास्त के बाद पेंटून पुल से आवाजाही पूर्ण रूप से बंद कर दी जाएगी। किसी भी प्रकार की दुर्घटना होने की आशंका के तहत शाम सात बजे के बाद आवाजाही नहीं होगी। क्योंकि अभी अभी पानी बढ़ने के कारण वाहन पानी में फस रहे हैं। इसलिये परेशानी से बचने के लिए रात के समय इस मार्ग पर आवागमन न करें।

बबलू मांझी का मोबाइल नंबर 9997553518

रणजीत सिंह भिंडर
मो 7830773334

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *