(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलियाकलां- (खीरी)उत्तर प्रदेश 26 वाहिनी एनसीसी लखीमपुर खीरी के द्वारा बलदेव वैदिक इंटर कॉलेज पलिया के परिसर में चलाए जा रहे 10 दिवसीय संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर के दौरान ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर नीरज पुनेथा एनसीसी ग्रुप हैडक्वाटर लखनऊ के द्वारा कैंप का निरीक्षण करने के बाद कैडेट्स और अधिकारियों को संबोधित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी तथा कैडेट्स को नेशनल कैंप व एडवेंचर कैंप में जाने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान कैंप कमांडेंट कर्नल चित्र सेन, डिप्टी कैंप कमांडेंट कर्नल राजेश सिंह चौहान, सूबेदार मेजर करन सिंह सहित सभी ए एन ओ,प्रशिक्षण अधिकारी व सभी कैडेट्स उपस्थित रहे।