(ओमप्रकाश ‘सुमन’)

पलियाकलां- खीरी लखीमपुर 09 अक्टूबर : उप्र राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देश पर “स्वच्छता जागरूकता अभियान के तहत 02 से 08 अक्टूबर के मध्य जनपद एवं तहसील स्तर पर हुई चित्रकला एवं निबन्ध प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत करने के लिए कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, डीएलएसए लक्ष्मीकान्त शुक्ल की अध्यक्षता में पुरस्कार वितरण कार्यक्रम हुआ। कार्यक्रम का सफल संचालन एवं संयोजन अपर जिला जज/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण दीपेन्द्र कुमार सिंह ने किया।

पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का शुभारम्भ जिला जज/अध्यक्ष, डीएलएसए लक्ष्मी कान्त शुक्ल ने एडीजे/ सचिव, डीएलएसए दीपेन्द्र कुमार सिंह, डीएम महेंद्र बहादुर सिंह, एसपी गणेश प्रसाद साहा के साथ मॉ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण, दीप प्रज्वलित कर पुष्प अर्पित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत में जिला जज ने “स्वच्छता जागरूकता अभियान के तहत 02 से 08 अक्टूबर के मध्य जनपद एवं तहसील स्तर पर आयोजित की गयी चित्रकला एवं निबन्ध प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़ कर प्रतिभाग करने वाले सभी छात्र एवं छात्राओं की सराहना करते हुए उज्जवल भविष्य की शुभकामना दी।

इसके बाद निर्वाचक मंडल के अध्यक्ष जिला जज लक्ष्मी कान्त शुक्ल, डीएलएसए के सचिव/ एडीजे दीपेन्द्र कुमार सिंह, सदस्य निर्वाचक मण्डल डीएम महेन्द्र बहादुर सिंह, एसपी गणेश प्रसाद साहा ने जनपद स्तर व तहसील स्तर (प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक स्तर) पर आयोजित चित्रकला एवं निबन्ध प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र व छात्राओं को मेडल व ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया गया।

आयोजित पुरस्कार वितरण कार्यक्रम मे सीडीओ अनिल कुमार सिंह, डीआईओएस डॉ महेंद्र प्रताप सिंह, बीएसए प्रवीण तिवारी, एडीआईओ नरेंद्र कुमार सहित शिक्षक व शिक्षिकाएं, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, लखीमपुर खीरी के समस्त कर्मचारीगण व कलेक्ट्रेट व शिक्षा विभाग से सम्बन्धित कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *