

(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलियाकलां- खीरी उत्तर प्रदेश 26 वाहिनी एनसीसी लखीमपुर खीरी के द्वारा बलदेव वैदिक इंटर कॉलेज पलिया के परिसर में चलाए जा रहे 10 दिवसीय संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर के दौरान प्रतिदिन के कार्यक्रम के अतिरिक्त आज प्रभारी फायर स्टेशन पलिया राधेश्याम पाल उनकी टीम के सदस्यों द्वारा एनसीसी कैडेट्स को आग से त्वरित बचाव के उपाय व घर में गैस सिलेंडर से आग लगने पर उसे कैसे बुझाया जाए कि किसी भी प्रकार की जन हानि होने से बचाया जा सके। साथ ही श्री पाल जी ने बाढ़ आने पर खुद को और पारिवारी जन को कैसे बचाया जा सके। 21 मई से चल रहे इस शिविर में लखीमपुर जिला के 16 कॉलेज के सीनियर व जूनियर डिवीजन के लगभग 600 कैडेट्स ने भाग लिया। कार्यक्रम के दौरान कैंप कमांडेंट कर्नल चित्र सेन, डिप्टी कैंप कमांडेंट राजेश सिंह चौहान, सूबेदार मेजर करन सिंह सहित प्रशिक्षण स्टाफ व सभी ए एन ओ उपस्थित रहे।
