(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलियाकलां- (खीरी)26 उत्तर प्रदेश वाहिनी लखीमपुर खीरी द्वारा संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन 21 में 2024 से प्रारंभ हो गया है 10 दिवसीय इस कैंप में लखीमपुर जिला के 15 स्कूलों के 600 एनसीसी कैडेट्स प्रतिभाग कर रहे हैं। 26 उत्तर प्रदेश वाहिनी एनसीसी कैंप का शुभारंभ कैंप कमांडेंट कर्नल चित्र सेन के द्वारा किया गया। कैंप कमांडेंट ने बताया कि अगले 10 दिनों तक चलने वाले इस शिविर का मुख्य उद्देश्य एनसीसी कैडेट में एकता एवं अनुशासन की भावना पैदा करना है। इस दौरान डिप्टी कैंप कमांडेंट कर्नल राजेश सिंह चौहान, सूबेदार मेजर करन सिंह 06 एनसीसी अधिकारी 19 सैन्य प्रशिक्षक उपस्थित हैं।
कैंप के दौरान कैडेट्स को शारीरिक प्रशिक्षण, ड्रिल हथियार प्रशिक्षण, फील्ड क्राफ्ट और बैटल क्राफ्ट के प्रशिक्षण के साथ-साथ खेल कूद प्रतियोगिता भी करवाई जाएगी।