(ओमप्रकाश ‘सुमन’)

पलियाकलां- खीरी आज दिनांक 21 मई 2024 को युवराज दत्त महाविद्यालय लखीमपुर के छात्र -छात्राओं के लिए एक मोबाइल ऐप लॉन्च किया गया। यह YD PG COLLEGE ऐप के नाम से जाना जाएगा ।
महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर हेमंत पाल ने बताया कि यह ऐप महाविद्यालय की वेबसाइट से ही
छात्र -छात्राएं डाउनलोड करें।अन्य किसी स्रोत से डाउनलोड किए जाने पर महाविद्यालय जिम्मेदार नहीं होगा।
इस ऐप के माध्यम से उन्हें ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन,एडमिशन एवं फीस इत्यादि जमा करने में सहायता मिलेगी।
अभी यह ट्रायल मोड में चलाया जायेगा,छात्र-छात्राओं की सकारात्मक प्रतिक्रिया मिलने पर भविष्य में इस ऐप में अन्य सुविधाएं जोड़ी जाएगी।
ये सुविधाएं छात्र -छात्राओं के लिए अत्यधिक लाभकारी होगी और इससे महाविद्यालय और छात्र-छात्राओं के बीच में बेहतर समन्वय स्थापित होगा। इस ऐप के माध्यम से छात्र -छात्राओं को पंजीकरण, एडमिशन एवं फीस आदि को जमा करने में आसानी होगी और इसके लिए उन्हें साइबर कैफे इत्यादि के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed