
(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलियाकलां- – (खीरी) प्राप्त जानकारी ग्राम पकरिया निवासी सत्रोहन लाल(40 ) पुत्र नौलखा प्रसाद गांव के पास ही अपने खेतों में चारा काट रहे या गन्ना की गुड़ाई कर रहे थे वहीं नाले के पास बैठे हुए बाघ ने शत्रुहन लाल पर हमला कर दिया लोगों के शोर मचाने पर बाघ भाग गया परंतु गंभीर रूप से घायल कर दिया। वन विभाग की टीम रेंजर विवेक कुमार सहित घटनास्थल पर पहुंची और घायल का सीएचसी पलिया में इलाज कर कर सिटी स्कैन कराने के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है।