(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलियाकलां- खीरी आज दिनांक 27.07.2023 को पुलिस अधिक्षक खीरी, गणेश प्रसाद साहा द्वारा विधि विधान से पूजन करके नवनिर्मित थाना मझगई का लोकार्पण किया गया व साथ ही मझगई थाने पर महिला सम्मान कक्ष व साइबर हेल्प डेस्क का भी लोकार्पण किया गया। इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी पलिया, सर्किल के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष, अन्य पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण, क्षेत्र के संभ्रांत व्यक्ति तथा भारी संख्या में स्थानीय जनता उपस्थित रही। लोकार्पण कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा अपने उद्बोधन के माध्यम से समस्त क्षेत्रीय संभ्रान्त व्यक्तियों एवं स्थानीय जनता को उनके सहयोग के लिए धन्यवाद व्यक्त किया गया तथा यह अपेक्षा की गई कि नवनिर्मित थाना मझगई में आने वाले समय में अपनी सार्थकता को सिद्ध करेगी तथा संपूर्ण क्षेत्र में अपराध पर नियंत्रण स्थापित होगा।