(ओमप्रकाश ‘सुमन’)

पलियाकलां- खीरी श्रीगुरूगोविन्द सिंह जी महाराज राजकीय महाविद्यालय पलियाकलां में सत्र 2022-23 में जो छात्र / छात्राएँ बी०ए०/ बी०कॉम में अध्यनरत थें उन्हें उत्तर प्रदेश शासन द्वारा प्रदेश के युवाओ को सशक्तिकरण हेतु निःशुल्क स्मार्टफोन वितरण दिनॉक 12 अक्टूबर 2023 को किया  जायेगा  । सम्बन्धित समस्त छात्र / छात्राएँ निम्नांकित दस्तावेज / प्रमाण लेकर स्वयं उक्त तिथि को समय प्रातः 9 बजे महाविद्यालय में उपस्थित हों  शासन के निर्देशानुसार स्मार्टफोन का वितरण सुचारू  किया जाएगा। इस हेतु छात्र/ छात्राओं को निम्नलिख -दस्तावेज / प्रमाण-पत्र ( मूल प्रति में) लाना होगा।

1.हाईस्कूल का प्रमाण-पत्र

2.बी०ए०/ बी०कॉम तृतीय वर्ष का अंकपत्र, 3.बीo एo/ बी०कॉम तृतीय वर्ष का प्रवेश पत्र  4.आधार कार्ड 5.महाविद्यालय का परिचय पत्र  व शुल्क रसीद।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *