
(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलियाकलां- खीरी लखीमपुर -जिले की खीरी एवं धौरहरा लोकसभा सीटों पर चौथे चरण में 13 मई हो होने वाले मतदान में अपने प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित करने के लिए आज शहर के जीआईसी मैदान पर चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए देश के गृहमंत्री अमित शाह ने कहा तीसरे चरण के चुनाव तक एनडीए के खाते में 190 से ज्यादा सीटें आ चुकी हैं।पूरी जनसभा के दौरान शाह ने कांग्रेस को निशाने पर रखकर राहुल गांधी पर तीखा हमला बोलते हुए कहा आपकी नानी भी आ जाएं तो भी सीएए कानून रद्द नहीं हो सकता।कांग्रेस और सपा का चुनाव के बाद सूपड़ा साफ हो जाएगा।हार के डर से कांग्रेस सपा और बसपा ने झूठा प्रचार कर भाजपा को बदनाम करने की साजिश शुरू कर दी है।कांग्रेस और उनके सहयोगी दलों ने आंध्र प्रदेश और केरल में जीत दर्ज कर हिंदुओं का पांच प्रतिशत आरक्षण काट दिया।श्रीराम प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में न्योता मिलने के बाद भी अखिलेश राहुल प्रियंका अपने वोट बैंक के नाराज होने के डर से नहीं आए।गृह मंत्री कांग्रेस और सपा पर तंज कसते हुए हिंदू विरोधी बताते हुए कहा कि इनके पास न नेता है, न कोई नीति है और न ही नीयत है। उनके पास सिर्फ परिवार वाद है। आपने जरा सी गलती की और लोकसभा चुनाव के बाद अगर धोखे से भी इंडी गठबंधन की सरकार बनी तो ये लोग राम मंदिर पर बाबरी नाम का ताला लगाने का काम करेंगे।गृह मंत्री ने खीरी लोकसभा क्षेत्र से प्रत्याशी अजय मिश्र टेनी के समर्थन में बोलते हुए शाह ने कांग्रेस पर पिछड़ा वर्ग के शोषण का आरोप लगाते हुए कहा जहां जहां कांग्रेस की सरकार बनी है। वहां पिछड़ा वर्ग के पांच फीसदी आरक्षण को काटकर मुस्लिम समाज को दे दिया गया है। उन राज्यों में अगर भाजपा सत्ता में आई तो मुसलमानों से आरक्षण को छीनकर दोबारा पिछड़ा वर्ग समाज को दिया जाएगा। उन्होंने पब्लिक से पूछा इनका वोट बैंक कौन है। जवाब आया, मुसलमान। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में जब सपा की सरकार थी। तो गुंडई चलती थी। जमीनों पर कब्जे होते थे। आज कोई भी बहन बेटी रात को भी सुरक्षित अपने घर जा सकती है।अमित शाह ने सभा में राहुल गांधी पर जमकर तंज कसते हुए कहा कि राहुल बाबा कहते हैं एक झटके में गरीबी मिटा देंगे। आपकी दादी ने एक झटके में आपातकाल लगाया था। पिताजी ने एक झटके में तीन तलाक इंट्रोड्यूज किया। आपकी पार्टी ने झटके में पिछड़े वर्ग का आरक्षण छीनने का काम किया।गृहमंत्री ने सभा में मौजूद जनसमूह से हाथ उठाकर प्रत्याशी टेनी को भारी बहुमत से जिताने की हामी भरवाई।