(ओमप्रकाश ‘सुमन’)

पलियाकलां(खीरी)
जिला पंचायत बालिका इंटर कालेज में लोकसभा चुनाव2024 में शत प्रतिशत मतदान के लिये शिक्षक अभिभावक मतदाता जागरूकता गोष्ठी का आयोजन किया गया।इस अवसर पर प्रधानाचार्य कृष्ण अवतार भाटी ने कहा कि शत प्रतिशत मतदान विकसित भारत का संकल्प है।मतदान हमारा संवेधानिक अधिकार है।हमे नये भारत के निर्माण के लिये मतदान अवश्य करना चाहिए।मतदान के माध्यम से हम सरकार को अपनी सोच से अवगत करा सकते हैं,उन्होंने 13 मई2024 मतदान दिवस को पर्व के रूप में मनाने का आह्वान किया।विद्यालय की नोडल अधिकारी आकृति गुप्ता ने कहा कि अधिकतम मतदान से हम सक्षम व सम्रद्ध भारत की नींव रखते हैं।शत प्रतिशत मतदान स्वच्छ व स्वस्थ लोकतंत्र के लिये बहुत आवश्यक है।पहले मतदान, फिर जलपान की भावना से प्रेरित होकर हम सभी को अधिकतम मतदान करना चाहिए।साथ ही साथ अपने परिवेश से जुड़े अन्य मतदाताओं को भी शत प्रतिशत मतदान के लिये कहना चाहिए।विद्यालय की छात्राओं ने भी स्लोगनों के माध्यम से मतदाता जागरूकता अभियान की सफलता के लिये सकारात्मक संदेश दिया।कार्यक्रम का सफल संचालन कार्यक्रम प्रभारी शालिनी चौधरी ने किया।कार्यक्रम में समस्त विद्यालय परिवार की सार्थक उपस्थिति रही।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *