(ओमप्रकाश ‘सुमन’)

पलियाकलां-खीरी गुरुकुल एकेडमी, पलिया  में आज दिनाँक 04/05/24 को खो -खो प्रतियोगिता का आयोजन किया ऐसोसिएशन ऑफ इंडियन सर्टिफिकेट ऑफ सैकेण्डरी एजुकेशन द्वारा आयोजित छात्र खो -खो प्रतियोगिता में अण्डर- 14, अण्डर 17 अण्डर-19 टीमों  ने प्रतिभागिता की। मेहमान खिलाड़ियों के स्वागत व परिचय के बाद पहली प्रति

योगिता गुरुकुल एकेडमी व विवेकानंद ऐकेडमी भीरा के बीच हुई, जिसमें गुरुकुल टीम ने 16 अंकों की बढ़त बनाकर मैच अपने नाम कर लिया । की अण्डर 17 तीमों के टीम ने सोलह अंकों की बढ़त बनाकर जिसमें गुरुकुल टीम ने मैच अपने नाम कर लिया। अण्डर-14 के लिए हुई प्रतियोगिता में गरुकुल ऐकेडमी ने बारह अंकों की बढ़त बनाकर प्रीतियोगिता  जीती तथा जी.के. सिटी मांटेसरी बरेली टीम रनर अप रही। अण्डर 19 , के लिए खेले गए मैचों में गुरुकुल टीम रनरअप रही। जिमी, रिषभ, नमन शेखर, दीपांजल, धीरेन्द्र, आदर्श, संस्कार, अविराज, कश्मीर, शिवम्, प्रभात, अभिमन्यु, अमान अली व निहाल ने  अण्डर-17 के लिए प्रतिभागिता की।

अंशदीप, अयांश, मनराज, जकीउर्रहमान, एकम सिंह, निहाल, यशदीप, अनूप प्रशांत साहिब व दिव्यांश दुबे ने अण्डर-14 के लिए  तथा सुखदेव, अनुरागसैनी, अनुज, राजविंदर, कपिल, अयान, प्रियांक, अभय, हर्ष सैंगर, हर्ष शुक्ला, यश मिश्रा, हर्षित सिंह, विकास, गजेन्द्र व जशनदीप सिंह ने अण्डर-19 के लिए प्रतिभागिता की।

विद्यालय प्रबंधक  मुकेश अग्रवाल व अध्यक्ष  वरिन्द्र शुक्ला ने कमेन्टेटर  सुरेन्द्र सिंह, रवीन्द्रगुप्ता व मो० आरिफ तथा रेफरी  संदीप कुमार, प्रमोद ‌यादव, सुखवंत सिंह व वीरेन्द्र कुमार को बहुत-बहुत धन्यवाद दिया। श्री अग्रवाल ने टीम कोच  वंशराज भदौरिया टीम का भी आभार मैनेजर ब्रजमोहन मिश्रा व  राजेन्द्र दुबे का आभार व्यक्त किया।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *