पलियाकलां -खीरी दिनांक 05.05.2024 को मा0 प्रधानमन्त्री भारत सरकार के जनपद सीतापुर के हरगाँव थाना क्षेत्र में प्रस्तावित जनसभा के दृष्टिगत यातायात एडवाइजरीदिनांक 05.05.2024 को माननीय प्रधानमंत्री भारत सरकार का भ्रमण / जनसभा कार्यक्रम थाना क्षेत्र हरगांव जनपद सीतापुर में प्रस्तावित है जिसमें बड़ी संख्या में बसों एवं छोटे वाहनों से जनता एवं कार्यकर्ताओं का आवागमन होगा जिस कारण से लखीमपुर- हरगांव- सीतापुर मार्ग पूर्ण रूप से व्यस्त रहेगा । सुगम तथा सुचारू यातायात संचालन हेतु निम्न प्रकार से यातायात एडवाइजरी जारी की जाती है-
1- एलआरपी चौराहा से हरगांव सीतापुर की ओर बड़े वाहनों (ट्रक, ट्रैंकर, डीसीएम व अन्य कामर्शियल वाहन) का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा जिन वाहनों को एलआरपी चौराहे से हरगांव, सीतापुर, लखनऊ की ओर जाना है वह राजापुर चौराहे से खीरी कस्बा होकर लहरपुर होते हुए अपने गन्तव्य की ओर जाएंगे।
2- यह डायवर्जन दिनांक 05.05.2024 को प्रातः 5:00 बजे से सायं 18.00 बजे /कार्यक्रम समाप्ति तक लागू रहेगा।
3- किसी भी प्रकार की सहायता के लिए खीरी पुलिस तथा यातायात पुलिस खीरी प्रत्येक समय उपलब्ध रहेगी l यातायात व्यवस्था संबंधी किसी भी सहायता के लिए यातायात पुलिस जनपद खीरी के यातायात कंट्रोल रूम के मोबाइल नंबर 9454844045 पर संपर्क किया जा सकता है l
4- शहर में पूर्व से जारी यातायात एडवाइजरी यथावत रहेगी । यातायात पुलिस जनपद खीरी