(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलियाकलां- खीरी ,लखीमपुर खीरी 03 मई। 29_खीरी संसदीय क्षेत्र के व्यय प्रेक्षक (धौरहरा) सुमित बेसरा ने शुक्रवार की दोपहर कलेक्ट्रेट में स्थापित मीडिया प्रमाणन एवं अनुवीक्षण समिति (एमसीएमसी) के विभिन्न इकाई प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक इकाई का अवलोकन किया।
व्यय प्रेक्षक ने इलेक्ट्रॉनिक मीडिया अवलोकन करने वाली टीम से विभिन्न टीवी चैनलों पर प्रसारित होने वाले कार्यक्रमों एवं राजनीतिक विज्ञापनों तथा पेड न्यूज के संबंध जानकारी ली। इसके अलावा उन्होंने प्रिंट मीडिया के तहत स्थानीय अखबारों में प्रकाशित होने वाले राजनीतिक विज्ञापन सहित अन्य पेड न्यूज सहित चर्चा, परिचर्चा की भी जानकारी ली और अब तक किए गए अनुवीक्षण कार्यों का अवलोकन किया। साथ ही संधारित की जा रही पंजियो का भी अवलोकन किया। इस दौरान एडीआईओ नरेंद्र कुमार मौजूद रहे।