(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलिया कलां -खीरी बजाज हिंदुस्थान शुगर लिमिटेड चीनी मिल पलिया कलां के सभागार में गन्ना विभाग एवं चीनी मिल स्टाफ का संयुक्त रूप से गन्ना फसल कटाई प्रयोग प्रशिक्षण का आयोजन किया गया।
अपर सांख्यिकी अधिकारी परिक्षेत्र लखनऊ डा. प्रदीप कुमार व एन एस एस ओ के अपर सांख्यिकी अधिकारी दुर्गेश कुमार वर्मा जिसमें पांच गन्ना विकास परिषद एवं चार चीनी मिलों से संपूणानगर, बेलरायां, पलिया ,गुलरिया गन्ना विकास परिषद के ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक एवं सचिव तथा चीनी मिल के अधिकारी गण एवं गन्ना पर्यवेक्षकों ने प्रतिभाग किया प्रशिक्षण में डॉक्टर प्रदीप जी अपर सांख्यिकी अधिकारी उप गन्ना आयुक्त कार्यालय परिक्षेत्र लखनऊ ने विधिवत्त गन्ना फसल कटाई उपज आंकलन हेतु प्रशिक्षण दिया। सभी ने ध्यान से सुना तथा कर्मचारियों द्वारा किए गए प्रश्नों का मौके पर ही समाधान कर दिया गया ।चीनी मिल पलिया के केन हेड राजीव तोमर ने सभी का स्वागत एवं आभार व्यक्त कर मीटिंग का समापन किया ।