

(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलियाकलां- (खीरी)गोला गोकर्णनाथ ( खीरी) बजाज हिन्दुस्थान शुगर लिमिटेड चीनी मिल गोला के अधिकारियों द्वारा क्षेत्र में चल रहे गन्ना सर्वे को लेकर तमाम गांवो मे जाकर सर्वे की जाँच की। पेड़ी के तमाम प्लाटो का सघन निरीक्षण किया गया। वरिष्ठ महाप्रबंधक गन्ना पी एस चतुर्वेदी व गन्ना प्रबंधक सत्येन्द्र कुमार मिश्र ने ग्राम विजोखर, धर्मपुर, सिद्धनपुर सहित तमाम गांवो मे चल रहे गन्ना सर्वे का विस्तृत निरीक्षण किया। जाँच मे गन्ना प्रजाति व प्रकार पर विशेष नजर रखी गयी और सब कुछ ठीक मिलने के बाद अधिकारियों ने शरद कालीन वुवाई मे बोये गये अगेती प्रजाति को०-0118,कोलख-14201, को०- 0238 के प्रदर्शन प्लाटो को देखा गया,अच्छा जमाव,बढ़वार के साथ कोई भी कीट बीमारी का प्रकोप नहीं पाया गया ,किसान को गुड़ाई करने की सलाह दो गयी।पेड़ी प्रबंधन के तहत तमाम प्लाटो का भी निरिक्षण किया गया जिसमें किसानो को तत्काल सिंचाई करने, खाद डालने व गुडाई करने की सलाह दी गयी।
वरिष्ठ महाप्रबंधक गन्ना पी एस चतुर्वेदी ने किसानो से अनुरोध किया कि जो भी किसान अभी तक समिति के सदस्य नहीं बने है वह इस बार सदस्य जरूर बन जायें। उन्होंने गन्ने के खेतो मे लग रहे चोटी बेधक कीट(टाप बोरर) की रोकथाम करने हेतु किसानो से एक एकड़ मे 150 एम एल कोराजन ड्रेन्चिंग कम से कम 27 टंकी पानी से करने का सुझाव दिया। कहीं कहीं दिखाई आंशिक रूप से दिखाई दिए सैनिक कीट पर क्लोरोपायरीफोस स्प्रे करने का सुझाव दिया गया। इस मौक़े पर उपप्रबंधक गन्ना राजेश मिश्र, शिवांशु शुक्ल,प्रगतिशील कृषक तुलसीराम,निरबैर सिंह,सुरेशकुमार,रामगोपाल सहित तमाम किसान उपस्थित रहे।