(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलियाकलां- खीरी लखीमपुर 04 अक्टूबर। नये भारत का नया उत्तर प्रदेश की अवधारणा तथा केन्द्र व प्रदेश सरकार की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुॅचाये जाने के उद्देश्य से सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग, उत्तर प्रदेश द्वारा कलेक्ट्रेट में 03 से 05 अक्टूबर तक लगायी गयी 03 दिवसीय चित्र प्रदर्शनी के दूसरे दिन कपूरथला स्थित सिटी माण्टेसरी इण्टर कॉलेज के अंग्रेजी माध्यम के 100 विद्यार्थी का दल सहित नगर के स्वयंसेवी संस्थाओं के पदाधिकारियो, प्रतिनिधियों एवम् आमजन ने चित्र प्रदर्शनी का अवलोकन कर केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा बेटियों, युवाओं, महिलाओं एवं रोज़गारपरक तथा फ्लेक्सी योजनाओं के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी प्राप्त की।
इस अवसर पर जिला समाज कल्याण अधिकारी सुधांशु शेखर, सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग से एडीआईओ नरेंद्र कुमार, लोकेश कुमार गुप्ता एवम् विद्यालय की जूनियर इंचार्ज अंजुम परवीन, शिक्षिका प्रियंका श्रीवास्तव, अनुशासन प्रमुख नितीश खन्ना आदि ने विद्यार्थियों को इस प्रदर्शनी के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
उल्लेखनीय है कि चित्र प्रदर्शनी में बेटियों के सम्मान के लिए संचालित मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, कौशल प्रशिक्षण एवं रोजगार के लिए प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना, युवाओं के सपने साकार मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना, आमजन के लिए चिकित्सा सुविधाओं का विस्तार, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (आयुष्मान भारत), गरीबों के कल्याण हेतु अन्त्योदय तथा पात्र गृहस्थी योजना, स्टार्टअप को प्रोत्साहन, स्टार्ट इन यूपी, मातृ शक्ति के शिक्षा सुरक्षा व सम्मान के लिए ग्रामीण आवासीय अभिलेख (घरौनी), विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना, गौवंशो की सुरक्षा एवं संरक्षण हेतु मुख्यमंत्री निराश्रित, बेसहारा गौवंश सहभागिता योजना, गरीबों के कल्याण को समर्पित सरकार डबल इंजन की सरकार प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना, पीएम जनधन योजना व मनरेगा योजना के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान करने का प्रयास किया गया है।
इसी प्रकार हुनर को सम्मान, मिली नई पहचान, ओडीओपी योजना, सशक्त पंचायत, सशक्त प्रदेश, मुख्यमंत्री समग्र विकास योजना, मुख्यमंत्री पंचायत प्रोत्साहन योजना, पीएम स्ट्रीट वेन्डर्स योजना, उज्ज्वला योजना, डिजिटल प्रदेश स्मार्ट प्रदेश, मेधावी छात्रों को टैबलेट/स्मार्टफोन का वितरण, जरूरतमंद गरीबों को छत, पीएम/सीएम आवास योजना के साथ-साथ प्रदेश में एक्सप्रेस-वे के विशाल नेटवर्क, सर्वाधिक एयरपोर्ट, डेटा सेण्टर हब, डिफेन्स कारीडोर, निवेश का सुरक्षित परिवेश इत्यादि विषयों पर आधारित फ्लैक्स कटआउट प्रदर्शित किये गये हैं।