(ओमप्रकाश ‘सुमन’)

पलियाकलां- खीरी लखीमपुर  28 अप्रैल। लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 की निर्वाचन प्रकिया को स्वतन्त्र, निष्पक्ष, शान्तिपूर्ण ढंग से सुव्यवस्थित सकुशल सम्पन्न कराये जाने के उद्देश्य से लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र 28_खीरी संसदीय क्षेत्र की सामान्य प्रेक्षक आर. सीतालक्ष्मी, 29_धौरहरा संसदीय क्षेत्र के सामान्य प्रेक्षक श्रीधर चेरुकुरी, जिला निर्वाचन अधिकारी/ डीएम महेंद्र बहादुर सिंह, प्रभारी मतदान कार्मिक/सीडीओ अनिल कुमार सिंह, डिप्टी डीईओ संजय कुमार सिंह, डीडीओ दिनकर विद्यार्थी, डीआईओ एनआईसी महेंद्र सिंह, एडीईओ तौसीफ अहमद की उपस्थिति में मतदान कार्मिकों का द्वितीय रेण्डमाइज़ेशन सम्पन्न हुआ।

उल्लेखनीय है कि जनपद में लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 की मतदान प्रकिया को सुव्यवस्थित ढंग से सकुशल सम्पन्न कराये जाने के लिए जिले में 2890 मतदेय स्थल के सापेक्ष 3183 पोलिंग पार्टी का गठन किया गया है। प्रत्येक पोलिंग पार्टी में पीठासीन अधिकारी के नेतृत्व में तीन मतदान अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। मतदान कार्मिकों को 02 से 08 मई 2024 तक दो पालियों में धर्म सभा इंटर कॉलेज में प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा। इसके अलावा 275 माइक्रोआबर्जवर का भी रेण्डमाईजेशन किया गया, जिन्हें क्रिटिकल बूथ पर लगाया जाएगा।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *