(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलिया कलां (खीरी) जनता का पालन करने वाले भगवान विष्णु के सातवें अवतार के रूप में भगवान राम का जन्म चैत्र माह की शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि पर हुआ था इसलिए चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की नवमी के अवसर पर राम की विशेष पूजा अर्चना की जाती है। इसी क्रम के संदर्भ में पलिया के श्रीरामलीला कमेटी के द्वारा आयोजित श्रीरामलीला बाल विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में रामनवमी के पर्व पर भगवान की विशेष पूजा अर्चना की गई ।तथा रामचरितमानस का अखंड पाठ किया गया। इस पाठ में वेद प्रकाश मिश्रा व्यास व पं. विपिन कुमार ने विशेष योगदान दिया। रामनवमी के पूजन अर्चन में कॉलेज की छात्राओं व शिक्षिकाओं और अभिभावकों ने विशेष रूप से भाग लिया साथ में नगर के प्रतिष्ठित रामभक्त प्रेमियों ने चल रहे हैं रामचरितमानस के अखंड पाठ में भाग लिया व रामनवमी पर पूजा अर्चना की । पूजा अर्चना एवं अखंड पाठ में भाग लेने वाले भक्तों को श्री रामलीला कमेटी ने सम्मानित भी किया। इसी क्रम में प्रसाद के भंडारे का भी आयोजन किया गया जो दोपहर बाद से देर शाम तक चलता रहा।