(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलियाकलां- (खीरी) थाना क्षेत्र पलिया के ग्राम सरखना पूरब में अपनी ससुराल को जाते हुए मोटरसाइकिल पर सवार लतीफ (35)पुत्र मुकद्दिर निवासी लोधपुरवा थाना निघासन की आंधी में आम का पेड़ टूट कर बाइक पर गिरने से लतीफ की घटना स्थल पर ही मौत हो गई पीछे मोटरसाइकिल पर बैठी पत्नी जुबेरा बानो (23) व शाली मौजूदा (18) गंभीररूप से घायल हो गईं मृतक लतीफ का शव पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया तथा घायलों को अस्पताल में भर्ती कर दिया गया है।