(ओमप्रकाश ‘सुमन’)

पलिया कलां (खीरी) आज दिनांक 18/4/2024 दिन बृहस्पतिवार को उत्तर प्रदेश वनवासी सेवा संस्थान पलिया कलां के अंतर्गत संचालित बालिका शिक्षा कार्यक्रम में सेवारत 65 शिक्षकों हेतु पांच दिवसीय शिक्षकों का प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन पलिया नगर के प्रमुख शिक्षाविद एवं समाजसेवी  रामचंद्र शुक्ल जी एवं  राम वचन तिवारी प्रबंधक सरस्वती विद्या मंदिर  के द्वारा  दीप प्रज्वलित कर किया गया।
प्रशिक्षण कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य जनपद के सुदूर गांव में बालिकाओं को विभिन्न शैक्षणिक अध्ययन सामग्रियों के माध्यम से गुणवत्ता परक एवं संस्कारिक शिक्षा प्रदान कर हर परिवार को शिक्षित एवं खुशहाल बनाना है।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में 65 गांव की 65 शिक्षकों भाग ले रही हैं जिन्हें नई शिक्षा नीति के अंतर्गत बच्चों में नेतृत्व विकास रचनात्मक विकास नवाचार एवं विज्ञान की उपयोगी शिक्षा तथा खेल खेल में रुचि पूर्ण शिक्षा सामग्रियों के माध्यम से बालिकाओं की समझ को बेहतर बनाना है।
उद्घाटन के इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री राम वचन तिवारी जी प्रबंधक सरस्वती विद्या मंदिर के द्वारा गांव-गांव में सेवारत शिक्षकों की प्रशंसा करते हुए कहा कि आप सबको जब भी किसी किसी भी सेवा की आवश्यकता हो उसके लिए अपना भरपूर सहयोग प्रदान करने का वचन देते हुए बालिका शिक्षा से समाज एवं राष्ट्र का विकास करने पर जोर दिया। तो वही नगर के प्रमुख समाजसेवी व शिक्षाविद् श्री रामचंद्र शुक्ल के द्वारा उत्तर प्रदेश वनवासी सेवा संस्थान का शिक्षा के प्रति किए गए कार्यों की भूरि भूरि प्रशंसा करते हुए एक सशक्त राष्ट्र के लिए महिलाओं को सशक्त एवं स्वावलंबी बनाने में अपना पूर्ण सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया।
कार्यक्रम अधिकारी  फरहान फलाही द्वारा बालिका शिक्षा में आ रही बढ़ाओ को दूर करने हेतु मुख्य अतिथि गणों से निवेदन किया।
प्रशिक्षण के उद्घाटन के दौरान  अमित कुमार मंत्री,  पुष्पेंद्र सिंह कार्यक्रम समन्वयक,  सुपरवाइजर श्री आसिफ अली, अनिल, विकास एवं नीलम अकाउंटेंट  फिरदौस कार्यक्रम संचालकों द्वारा गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने की तकनीकी संबंधी बिंदु पर चर्चा की।
कार्यक्रम का संचालन  अजय कुमार संस्था सलाहकार ने अत्यंत सुंदर एवं रोमांचक तरह से कार्यक्रम को संपन्न किया।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *