(ओमप्रकाश ‘सुमन’)

पलियाकलां- (खीरी) नगर के सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में स्व० मुल्कराज कात्याल स्मारक     सभागार एवं डिजिटल बोर्ड का  लोकार्पण / उद्घाटन क्षेत्रीय संगठन मंत्री  हेमचन्द्र  क्षेत्रीय सेवा प्रमुख योगेश, पलिया विधायक  रोमी साहनी , जिला विद्यालय निरीक्षक  डॉ महेंद्र प्रताप सिंह  के  द्वारा किया गया इस अवसर पर संभाग निरीक्षक सुरेश सिंह , पलिया नगर पालिका अध्यक्ष  के. बी. गुप्ता, प्रबंध समिति अध्यक्ष  चाँद कुमार जैन , प्रबंधक  रामबचन तिवारी , सह प्रबंधक  शिवपाल सिंह , विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्य अभिषेक शुक्ला  राजेन्द्र तिवारी    अजय  चतुर्वेदी ,नगर प्रचारक रणवीर सिंह , विद्यालय के प्रधानाचार्य  राम प्रताप सिंह  की  उपस्थिति रही अतिथि परिचय विद्यालय के प्रधानाचार्य राम प्रताप सिंह जी ने कराया। सभी को अंगवस्त्र व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर प्रबंध समिति के पदाधिकारी , अभिभावक बंधु , नगर के ,पत्रकार बंधु, आचार्य एवं आचार्या बहिनें उपस्थित रही।  उद्घाटन के पश्चात अतिथि महानुभावों ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन एवं पुष्पार्चन किया गया।  अपने उद्बोधन में जिला विद्यालय निरीक्षक ने कहा  कि यह विद्यालय उत्तरोत्तर प्रगति  के पथ पर अग्रसर है और मेरी शुभकामनाएं हैं।  माननीय संगठन मंत्री ने विद्या भारती के लक्ष्य एवं उद्देश्य पर प्रकाश डाला।  विद्यालय के प्रबंधक  राम बचन तिवारी  ने भगवत नाम का स्मरण करते हुए आये हुए सभी अतिथि महानुभावों का धन्यवाद ज्ञापित कर आभार प्रकट किया। पर्यावरण संरक्षण के अंतर्गत अतिथि महानुभावों द्वारा विद्यालय परिसर में वृक्षारोपण किया गया।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *