

(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलिया कलां (खीरी )बजाज हिंदुस्थान शुगर लिमिटेड पलिया कला व गन्ना विकास परिषद के गन्ना पर्यवेक्षको का एक संयुक्त सर्वे प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
पलिया चीनी मिल के कृषि फार्म पर गन्ना विकास परिषद व चीनी मिल के गन्ना पर्यवेक्षको का एक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस कार्य क्रम मे आयुक्त महोदय गन्ना एवं चीनी उत्तर प्रदेश द्वारा जारी गन्ना सर्वे नीति का बिंदुवार व्याख्यान किया गया ,जिसमें सभी को अवगत कराया गया की गन्ना सर्वे कार्य दिनांक 15अप्रैल 2024 से 15 जून 2024 तक जी पी एस से मेट्रिक प्रणाली पर आधारित केवल पौधा गन्ना का सर्वेक्षण किया जाएगा तथा पेडी गन्ने का मौके पर सत्यापन किया जाएगा, चीनी मिल के आईटी विभाग ने सभी गन्ना पर्यवेक्षको को ऑनलाइन घोषणा पत्र भरने की जानकारी दी। ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक मिथिलेश पांडे ने संयुक्त रूप से सभी गन्ना सुपरवाइजरो को कृषक वार सर्वे सट्टा (गन्ना खतौनी )प्रदर्शन के बारे में जानकारी दी ,तथा कहा कि अगर नया सदस्य बनाना है तो उसको भी ऑनलाइन के माध्यम से बनाया जाएगा ।
चीनी मिल के बरिष्ट उपप्रधान प्रबंधक गन्ना राजीव तोमर ने संबोधित करते हुए कहा कि सभी गन्ना पर्यवेक्षक अपने -अपने क्षेत्र के किसानों से संपर्क कर गन्ना रकवा संबंधी घोषणा पत्र ऑनलाइन भरवा दे ,जिससे सीजन के दौरान सट्टा संचालित होने में असुविधा ना होने पाए। उन्होंने यह भी बताया कि कृषको के मोबाइल नंबर भी अपडेट कर लें ताकि कृषकों को उनके सट्टा, गन्ना रकवा व पर्ची इत्यादि के एस एम एस प्राप्त होने में कोई असुविधा ना हो ।साथ ही सभी गन्ना किसान भाइयों से अनुरोध किया है कि अपने गांव में सर्वे के समय सभी किसान मौजूद रहे। इस मौके पर प्रवीनखोखर,अशोक मौर्या , सहित काफी संख्या में गन्ना पर्यवेक्षक उपस्थित रहे।