(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलियाकलां- खीरी लखीमपुर स्वच्छता पखवाड़े के अन्तर्गत गांधी जयंती की पूर्व संध्या पर कार्यालय जिला विद्यालय निरीक्षक लखीमपुर खीरी में बृहद स्वच्छता अभियान चलाया गया। स्वच्छता अभियान का नेतृत्व करते हुए जिला विद्यालय निरीक्षक डा . महेन्द्र प्रताप सिंह द्वारा समस्त कार्यालय के अधिकारियों तथा कर्मचारियों के साथ मिलकर प्रातः काल नौ बजे स्वयं कार्यालय परिसर में सफाई की शुरुआत की । उनके साथ सभी कार्यालय कर्मियों ने परिसर में स्थित मन्दिर की सफाई भी की । कूड़ा वाहन को सभी कार्यालय सहायकों ने वारी वारी से चला कर नगर के कूड़ा पिट तक स्वयं पहुंचाया । जिला विद्यालय निरीक्षक डा. महेन्द्र प्रताप सिंह, प्रधानाचार्य डा कमाल अख्तर , लेखाधिकारी जी . एस . पांडेय, वरिष्ठ सहायक अश्वनी वर्मा, अशोक सिंह , राजेश , उमाकांत मिश्र, प्रेम चंद्र,मनोज कुमार, घनश्याम, इरफान मिर्जा, मनजीत कश्यप, राममूर्ति गुप्ता, लेखाकार आशीष वर्मा , अभय अग्निहोत्री, राजेश प्रताप सिंह, वरिष्ठ सहायक तौसीफ अहमद तथा स्वच्छक दरबारी लाल ने स्वच्छता कार्यक्रम को सफल बनाने में भरपूर योगदान दिया । कैंटीन संचालक शंभू दयाल द्वारा कार्यक्रम में पूर्ण सहयोग प्रदान किया गया ।