

(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलियाकलां- (खीरी)डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की जयन्ती के अवसर पर नगर पालिका परिषद पलिया कलां (खीरी) में आयोजित कार्यक्रम में नगर पालिका परिषद पलिया कलां के अध्यक्ष के.बी.गुप्ता ने उनके चित्र पर माल्यार्पण किया । पालिका सभागार में आयोजित इस कार्यक्रम में संविधान सभा की प्रारूप समिति के अध्यक्ष डॉ. अम्बेडकर के जीवन पर प्रकाश डालते हुये पालिकाध्यक्ष ने कहा कि उनका जीवन हमारे लिये अनुकरणीय है। उन्होंने समाज के निचले तबके के उत्थान के लिये जो प्रयास किये, उनकी अमिट छाप सदैव हमारे मानस पटल पर अंकित रहेगी। इस अवसर पर समस्त पालिका कर्मी उपस्थित रहे।