(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलिया कलां (खीरी) गांधी जयंती के एक दिन पहले स्वच्छता का कार्यक्रम शुरू किया गया और स्वच्छता पखवाड़ा हर जगह मनाया जाएगा ।सारे अधिकारी कर्मचारी इस स्वच्छता कार्यक्रम में भाग लेंगे इसी कार्यक्रम में पलिया तहसील के एसडीएम कार्तिकेय सिंह मान्य सभी अधिकारियों ने पूरे तहसील परिसर की सफाई कर श्रमदान किया और सफाई करने का स्वच्छ रहने का संदेश भी दिया। पंचायत तहसील हो या जिला या ग्राम पंचायत सभी में सफाई कार्यक्रम चल रहा है।