


(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलियाकलां- (खीरी) डॉ आंबेडकर जयंती की पूर्व संध्या पर श्रीरामलीला बालिका इंटर कॉलेज में आज एक समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर डा आंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण कर स्टाफ एवं छात्राओं ने अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
छात्राओं तूबा बी, कक्षा 9,अंशिका पाल कक्षा 9, मानसी मिश्रा कक्षा 12, मानसी कक्षा 10 एवम मानसी कक्षा 8, ने डॉक्टर आंबेडकर के व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डाला।
विद्यालय की प्रधानाचार्या डाo निर्मला ने सभी छात्राओं को डाo आंबेडकर के संविधान निर्माण मे योगदान से अवगत कराया और उन के जीवन से प्रेरणा लेकर अपने उद्देश्य को प्राप्त करने की सलाह दी।
इस अवसर पर विद्यालय की वरिष्ठ अध्यापिका श्रीमती मृदुला अस्थाना, कुमारी उमा अर्पिता सहित अन्य सहयोगी कु हिना, लक्ष्मी, राधा, वंदना उपस्थित रहीं। विद्यालय के वरिष्ठ लिपिक जयगोविंद वर्मा भी इस अवसर पर उपस्थित रहे।प्रधानाचार्या ने सभी को धन्यवाद दे कर समारोह का समापन किया ।