
(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलियाकलां- खीरी पुलिस अधीक्षक खीरी,गणेश प्रसाद साहा के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक खीरी के निकट पर्यवेक्षण में संपूर्ण जनपद में अपराध की रोकथाम व वांछित/वारंटी अभियुक्तो की गिरफ्तारी एवं अवैध शस्त्रों के निर्माण, बिक्री व परिवहन के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत आज दिनांक 13.04.2024 को थाना सम्पूर्णानगर पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र के शान्ति नगर से निषादनगर मोड़ पर बहद ग्राम शान्तिनगर से 04 नफर वाछिंत अभियुक्तगण 1. शिवा पुत्र हरिप्रसाद रैदास निवासी ग्राम खुशीनगर थाना पलिया जनपद खीरी 2.शिवा पुत्र राकेश रैदास निवासी ग्राम मुसाफिर नगर थाना पलिया जनपद खीरी 3.विनोद कुमार पुत्र गामा प्रसाद रैदास निवासी ग्राम मुसाफिर नगर थाना पलिया जनपद खीरी 4.जागेश्वर कुमार पुत्र गामा प्रसाद रैदास निवासी ग्राम मुसाफिर नगर थाना पलिया जनपद खीरी को सम्बन्धित मु0अ0सं0 127/24 व मु0अ0सं0 128/24 अन्तर्गत धारा 379/411 भादवि मे गिरफ्तार किया गया । अभियुक्तगण के कब्जे से 02 अदद पानी का मोटर मय पंखा, 01 अदद सीलिंग फैन, 400/- रूपया नगद व अभियुक्त जागेश्वर कुमार उपरोक्त एक अदद अवैध तमंचा 315 बोर मय 01 अदद जिंदा कारतूस 315 बोर सहित गिरफ्तार किया गया । बरामद अवैध तमंचा के सम्बन्ध मे थाना स्थानीय पर 130/2024 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गयी ।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम
1.उ0नि0 रामसुमेर साहनी थाना सम्पूर्णानगर 2.हे0का0 बृजमोहन थाना सम्पूर्णानगर 3.का0 दुष्यन्त कुमार थाना सम्पूर्णानगर 4.का0 ओम सिंह थाना सम्पूर्णानगर खीरी।
