(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलियाकलां- खीरी लखीमपुर 01 अक्टूबर। वरिष्ठ मतदाताओं के बहुमूल्य अनुभवों से अन्य मतदाताओं विशेषकर युवाओं को जागरूक एवं अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रेेरित करने के उद्देश्य से खीरी में “अंतरराष्ट्रीय वृद्ध जन दिवस” उत्साह, उल्लास, एवं उमंग से मनाया गया। कलेक्ट्रेट में भव्य कार्यक्रम हुआ, जिसका शुभारंभ नोडल अधिकारी आयुक्त, वाणिज्य कर मिनिष्ती एस. ने डीएम महेंद्र बहादुर सिंह, एडीएम संजय कुमार सिंह के साथ दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। वही जिले की गोला गोकर्णनाथ, पलिया, मोहम्मदी, मितौली, धौरहरा और निघासन तहसील में एसडीएम की अगुवाई में सम्मान कार्यक्रम हुआ।
नोडल अधिकारी एवं डीएम ने वरिष्ठ एवं शतायु मतदाताओं का माल्यार्पण, पुष्प, शाल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। नोडल अधिकारी आयुक्त, वाणिज्यकर मिनिष्ती एस. ने कहा कि सशक्त लोकतंत्र के लिए प्रत्येक नागरिक की भागीदारी जरूरी है। मतदान के जरिए लोकतंत्र को सशक्त बनाने में वरिष्ठ, शतायु मतदाताओं ने बड़ी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। वरिष्ठ मतदाताओं के बहुमूल्य अनुभवों से अन्य मतदाता विशेषकर युवा जागरूक एवं अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रेेरित होगे।
इसलिए वरिष्ठ मतदाताओं की चुनाव प्रक्रिया में भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए निर्वाचन विभाग सदैव प्रयासरत है।
जिला निर्वाचन अधिकारी/ डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने कहा कि वृद्धजनों के मतदान को और अधिक सुविधाजनक बनाने के लिए आयोग प्रयासरत है। जिस समय मतपत्र का प्रयोग करके मतदान किया जाता था उसके पश्चात वर्तमान में आधुनिक मतदान प्रणाली के साक्षी रहने वाले इन वरिष्ठ और शतायु मतदाताओं को भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिला प्रशासन जनपद से लेकर बूथों तक सम्मानित कर रहा है।
कार्यक्रम की शुरुआत में एडीएम, डिप्टी डीईओ संजय कुमार सिंह ने कार्यक्रम की आवश्यकता एवं प्रासंगिकता बताइ। बैठक में एसडीएम सदर श्रद्धा सिंह, कमांडेंट होमगार्ड, तहसीलदार सुशील प्रताप सिंह, नायब तहसीलदार दिनेश कुमार, अतुल सेन सिंह, अश्विनी कुमार, सुनील कुमार, एडीईओ तौसीफ अहमद सहित बड़ी संख्या में वृद्ध मतदाता एवं राजस्व कर्मी मौजूद रहे।
एसडीएम की अगुवाई में तहसीलों पर हुआ सम्मान समारोह
डीएम/डीईओ महेंद्र बहादुर सिंह के निर्देशन में निर्वाचक नामावली में सम्मिलित जनपद के कुल 753 100 वर्ष आयु पूर्ण कर चुके मतदाताओं को अंतर्राष्ट्रीय वृद्ध दिवस के तहत जनपद स्तर व तहसील स्तर पर एवं बूथ स्तर पर सम्मान समारोह कार्यक्रम में सम्मानित किया। वह मतदाता जो तहसील और जनपद के कार्यक्रम में नहीं आ सके उन्हें उनके घर पर ही तहसीलों के अधिकारियों द्वारा स्वयं जाकर सम्मानित किया गया, जिससे आयोग द्वारा दिए गए निर्देशों का शत प्रतिशत अनुपालन हो सके।