(ओमप्रकाश ‘सुमन’)

पलियाकलां- खीरी लखीमपुर 30 सितंबर। मोहम्मदी तहसील की साफ-सफाई, अभिलेखों का रख-रखाव, राजस्व वादों का निस्तारण तहसील प्रशासन द्वारा प्रदान की जा रही सेवाओं इत्यादि का जायजा लेने के उद्देश्य से डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने एडीएम संजय सिंह के साथ तहसील मोहम्मदी का औचक निरीक्षण किया।

डीएम ने उप जिलाधिकारी न्यायालय, तहसीलदार न्यायालय सहित तहसील के अन्य पटलों का सघन निरीक्षण कर साफ-सफाई, अभिलेखों का रख-रखाव, राजस्व वादों का निस्तारण इत्यादि का जायजा लेते हुए सम्बन्धित अधिकारियों व पटल सहायकों को जरूरी दिशा-निर्देश दिये।

डीएम ने उप जिलाधिकारी व तहसीलदार न्यायालय के निरीक्षण के दौरान मिसिल बन्द, पत्रावलियों का रख-रखाव, पंजिकाओं, वाद पत्रालियों इत्यादि का भी जायजा लेते हुए निर्देश दिया कि दायरा के सापेक्ष वादों का निस्तारण मानक के अनुसार सुनिश्चित कराया जाय। पीठासीन अधिकारी पुरानी पत्रावलियों का सम्यक परिशीलन करें। समय से पत्रावलियां पीठासीन अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत हो। लंबित वादों का समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित करें। 03 या 05 वर्ष से पुराने वादों में त्वरित निस्तारण के लिए डीएम ने अफसरों को सचेत किया कि अभियान चलाकर पुराने लम्बित वादों का निस्तारण भी सुनिश्चित कराया जाय। निरीक्षण के दौरान डीएम ने तहसील प्रशासन को निर्देश दिया कि जन समस्याओं का निराकरण मा. मुख्यमंत्री व शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है।

तहसील आने वाले फरियादियों की समस्याओं की गम्भीरतापूर्वक सुनवाई करते हुए तत्परता के साथ गुणवत्तापरक निस्तारण कराया जाय साथ ही वरासत, कृषक दुघर्टना कल्याण योजना, स्वामित्व योजना, आय. जाति, निवास प्रमाण पत्रों से सम्बन्धित प्रकरणों का भी समय से निस्तारण कराया जाय। निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी सदर डॉ अवनीश कुमार, एसडीएम न्यायिक अनीता यादव व नायब तहसीलदार राम बालक, हर्ष निशात, अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *