(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलियाकलां- खीरी लखीमपुर 30 सितंबर। शनिवार को तहसील व ब्लाक मोहम्मदी क्षेत्र के ग्राम पंचायत रेहरिया में “मेरी माटी मेरा देश अमृत कलश यात्रा” निकाली गई, जिसमें डीएम महेंद्र बहादुर सिंह व एडीएम संजय कुमार सिंह ने अमृत कलश यात्रा में पहुंचकर यात्रा में शामिल हुए। इस दौरान डीएम ने “मेरी माटी मेरा देश” कार्यक्रम के महत्व पर प्रकाश डालते हुए अमृत कलश में मिट्टी और चावल के संग्रहण कार्य का शुभारंभ किया।
डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने कहा कि मेरी माटी-मेरा देश’ कार्यक्रम अपने देश, अपनी मातृभूमि के लिए श्रद्धा, आदर एवं सराबोर हो जाने जैसे अपनेपन के भाव से प्रेरित है। आजादी के नायकों की वीरगाथा और अपनी मातृभूमि की मिट्टी अनमोल है। राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत इस पुनीत कार्यक्रम में हर जनपदवासी को सहभागी बनाया जा रहा है। जन-जन में राष्ट्रभक्ति की भावना को एक बार फिर से जागृत करने का काम कर रही है।
इसके बाद डीएम ने ग्राम प्रधान के नेतृत्व में गाजे बाजे के साथ मिट्टी संग्रहण यात्रा निकाली गई। इस दौरान एसडीएम डॉ अवनीश कुमार, डीसी मनरेगा विपिन कुमार चौधरी, खंड विकास अधिकारी अश्वनी कुमार सिंह, डीडी कृषि अरविंद मोहन मिश्र, ग्राम प्रधान, स्थानीय नागरिक मौजूद रहे।
========