(ओमप्रकाश ‘सुमन’)

पलियाकलां- खीरी लखीमपुर 30 सितंबर। शनिवार को ग्राम चौपाल जाते वक्त डीएम महेंद्र बहादुर सिंह को ब्लॉक कुंभी के ग्राम भीखमपुर में एक खेत में कंबाइन चलती मिली। डीएम ने फोरन काफिला रुकवाया और राम अवतार के खेत में जा पहुंचे, जहां कंबाइन में फसल अवशेष प्रबंधन यंत्र तो लगा मिला परंतु वह अक्रियाशील था। जिसपर उन्होंने कंबाइन स्वामी रविचंद्र को फटकार लगाई। मौजूद पुलिस बल से न केवल थाने भिजवाया। निर्देश दिए कि फसल अवशेष प्रबन्ध यत्र की क्रियाशीलता सुनिश्चित करने के बाद ही छोड़ा जाए।

डीएम ने थाने को निर्देशित किया कि सुपर स्ट्रा मैनेजमेन्ट सिस्टम अथवा स्ट्रा रीपर अथवा स्ट्रा रेक एवं बेलर अथवा अन्य कोई फसल अवशेष प्रबन्धन यन्त्र के बिना कम्बाइन हार्वेस्टर का संचालन कदापि न हो, इसे प्रत्येक दशा में सुनिश्चित कराया जाए। जहां इससे इतर व्यवस्था मिले, यदि कोई भी कम्बाइन हार्वेस्टर सुपर स्ट्रा मैनेजमेन्ट सिस्टम अथवा स्ट्रा रीपर अथवा स्ट्रारेक एवं बेलर या अन्य फसल अवशेष प्रबन्धन यन्त्रों के बगैर चलते हुयी मिली तो उसको तत्काल सीज करते हुये कम्बाइन स्वामी के स्वयं के खर्च पर सुपर स्ट्रा- मैनेजमेन्ट सिस्टम लगवाकर ही छोड़ा जायेगा

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *