
(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलियाकलां- खीरी आगामी लोक सभा निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत् अपराध रहित व शान्ति पूर्ण वातावरण में चुनाव सकुशल सम्पन्न कराने हेतु अपराधियों के विरुद्ध अभियान चलाये जाने के आदेश मा० निर्वाचन आयोग द्वारा प्राप्त हुए है। जिस क्रम में पुलिस अधीक्षक खीरी के आदेश व क्षेत्राधिकारी पलिया के पर्यवेक्षण में अवैध शस्त्र निर्माण/ बिक्री/ रखने वालो के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है। दिनांक 06.04.2024 को प्रभारी निरीक्षक पलिया विवेक कुमार उपाध्याय के नेतृत्व में थाना पलिया की पुलिस टीम द्वारा 01 नफर अभियुक्त को 12 बोर अवैध तमंचे के साथ गिरफ्तार करने में सफलता अर्जित की गई है।
अभियुक्त रविन्द्र सिंह उर्फ मंगा पूर्व में भी कई संगीन अपराध कारित कर चुका है। अभियुक्त से पूछताछ पर पता चला कि इसके द्वारा पूर्व में भी लूट, जान से मारने का प्रयास, रंगदारी व अवैध शस्त्र रखने जैसे मामलो में थाना भीरा व थाना पलिया जनपद खीरी से जेल जा चुका है। अभियुक्त रविन्द्र सिंह उर्फ मंगा के विरुद्ध जिला बदर की कार्यवाही प्रचलित है।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण व बरामदगी1. रविन्द्र सिंह उर्फ मंगा पुत्र सुखवेन्द्र सिंह उम्र 35 वर्ष निवासी बसन्तापुर खुर्द थाना पलिया जनपद खीरी।
एक अदद देशी तमंचा 12 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर।एक मोटर साइकिल हाण्डा UP-31 AA 0703-207 MV ACT में सीज।
गिरफ्तार अभियुक्त रविन्द्र सिंह उर्फ मंगा का आपराधिक इतिहास. मु0अ0सं0 657/14 धारा 392/395/412/120बी भादवि थाना पलिया। 2. 683/14 धारा 307/401 भादवि व 3/25 आयुध अधि० थाना पलिया । 687/14 धारा 3/25 आयुध अधि० थाना पलिया ।
. 300/23 धारा 386/506/507 भादवि थाना पलिया खीरी।337/23 धारा 3/25 आयुध अधि० थाना पलिया ।463/23 धारा 386/507 भादवि थाना भीरा 144/24 धारा 3/25 आयुध अधि० थाना पलिया खीरी।
पुलिस टीम थाना पलिया उ0नि0 उदयवीर यादव चौकी प्रभारी कस्बा पलिया जनपद खीरी। कां० परीक्षित सैनी थाना पलिया कां० संदीप चौधरी थाना पलिया कां0 अनुज कुमार थाना पलिया ।कां० कृष्ण मुरारी थाना पलिया थे।
