(ओमप्रकाश ‘सुमन’)

पलिया कलां (खीरी) लखीमपुर  05 अप्रैल। लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को सकुशल, निर्विघ्न एवं निष्पक्ष संपन्न करने के उद्देश्य से शुक्रवार को बेहतर सेहत के साथ लोकतंत्र की मजबूती के लिए जिले में जिला अस्पताल, जिला महिला अस्पताल एवं सभी सामुदायिक एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर दवा की पर्ची पर ‘पहले मतदान फिर जलपान’ की सील लगेगी। इसके निर्देश डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने स्वीप कार्यों की समीक्षा के दौरान सीएमओ डॉ संतोष गुप्ता को दिए। बताते चलें कि प्रत्येक पर्चे पर मतदान की अपील वाली सील लगाकर मरीज को देने से उसके जेहन पर सीधा असर होगा। डीएम ने
कहा कि लोकतंत्र के महापर्व में सभी की भागीदारी होनी चाहिए। सरकारी दफ्तर में जारी होने वाले पत्रों में भी ‘पहले मतदान फिर जलपान’ की सील लगाने के निर्देश दिए। अभी विभाग अध्यक्ष कार्यालयाध्यक्ष को निर्देशित किया है कि वह मुख्य निर्वाचन अधिकारी उप्र लखनऊ के निर्देशानुसार स्वीप योजना के अंतर्गत प्रचार प्रसार करते हुए 90 फीसदी मतदान से अधिक पार करने की योजना और उससे संबंधित साप्ताहिक रिपोर्ट प्रभारी अधिकारी स्वीप योजना को उपलब्ध कराए।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *