(ओमप्रकाश ‘सुमन’)

पलिया कलां (खीरी) खम्भारखेड़ा (लखीमपुर) बजाज हिंदुस्थान शुगर लिमिटेड चीनी मिल खंभारखेड़ा में चल रहे छठे दिन पूर्ण दिवस पर पहुंचे लखीमपुर के सदर विधायक योगेश वर्मा ने आचार्य सुशील बलूनी  का तिलक लगाकर स्वागत किया ।इसके पश्चात आचार्य  सुशील बलूनी ने शिक्षा -चिकित्सा -न्याय -औषध -व राजनीति के व्यवसायी कारण पर चिंता जताते हुए अपने प्रसंगो के माध्यम से समझाया ।की यह संविधाए व्यक्ति के चरित्र चित्त व राष्ट्र का निर्माण करती हैं इनका कतई व्यवसायी कारण नहीं होना चाहिए।
सूर्य एवं हनुमान जी की व्याख्या करते हुए आज श्रेष्ठ गुरु शिष्य की अस्वार संहिता ,कृष्ण -युधिष्ठिर संवाद के आधार पर धर्म पर चर्चा तथा वास्तुदेव की उत्पत्ति में नारायण व प्रभु शिव तथा दैत्य अंधक समेत शुक्राचार्य जी व बृहस्पति देव की भूमिकाओं पर चर्चा में आचार्य जी ने समझाया कि क्यों भगवान वासुदेव प्रथम देव की ही भांति अनिवार्य रूप से पूजनीय है।
आज कथा व आरती में मुख्य रूप से लखीमपुर सदर विधायक योगेश वर्मा, बजाज ग्रुप के प्रबंध निदेशक अजय शर्मा, खंभार खेड़ा के यूनिट हेड अवधेश गुप्ता, धर्मेंद्र सिंह, योगेश सिंह, राजेश दुबे, सतीश श्रीवास्तव सहित काफी संख्या में महिलाएं व किसान उपस्थित रहे।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *