(ओमप्रकाश ‘सुमन’)

  पलिया कलां (खीरी) आज नगर की दुधवा रोड स्थित दुधवा पॉम रिसोर्ट में नवनिर्मित वाटर पार्क दुधवा फन वर्ल्ड का उद्घाटन   डा० ए के कपूर, जिला उद्योग व्यापार मण्डल महामंत्री अमित महाजन व दुधवा पाम रिसोर्ट के संस्थापक सेवानिवृत्त डिप्टी एसपी बालकराम द्वारा फीता काटकर किया गया।वाटरपार्क के उद्घाटन कार्यक्रम में आए हुए   मुख्य अतिथि कोको दुधवा पॉम रिसोर्ट के स्वामी पूर्व डिप्टी एसपी बालकराम व मैनेजिंग डायरेक्टर संजय कुमार ने शाल ओढ़ाकर और स्मृतिचिन्ह देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन जिला उद्योग व्यापार मण्डल महामंत्री अमित महाजन द्वारा किया गया।उद्घाटन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि डाo ए के कपूर ने अपने संबोधन में कहा कि पलिया जैसी जगह पर वाटरपार्क जैसी सुविधा मुहैया होने से पर्यटकों का रुझान और बढ़ेगा। 

।जिला उद्योग व्यापार मण्डल के महामंत्री अमित महाजन ने कहा कि पर्यटन के दृष्टिकोण से दुधवा का स्थान अपने आप में ही बहुत महत्वपूर्ण है। दून स्कूल के चेयरमैन जगत चौधरी  ने कहा कि दुधवा पार्क का क्षेत्र जैव विविधताओं और उसमे स्वछंद विचरण करने वाले दुर्लभ जीव जंतुओं के लिए जाना जाता है उसके पास में ही दुधवा पॉम रिसोर्ट और वाटर पार्क का संचालन करना अपने आप में एक रोमांच की बात है। 

दुधवा पॉम रिसोर्ट & वाटर पार्क के संचालक पूर्व डिप्टी एसपी बालकराम व संजय कुमार ने बताया कि वाटर पार्क में बच्चों व बड़ो के नहाने के लिए स्विमिंग पूल, किड पूल, स्लाइड, रेन डांस, शावर, जिगुजी सहित झूलो, झरनों आदि की व्यवस्था की गई है जिसमे ग्रुप विजिट जैसी स्कूली बच्चों के ग्रुप आदि समूहों के लिए विशेष डिस्काउंट भी किया जाएगा। पांच साल तक के बच्चो को टिकट नहीं लगेगा केवल 100 रूपए कास्ट्यूम चार्ज ही लगेगा, 5 साल से अधिक बच्चों और बड़ों का टिकट 250 रुपए का है जिसमे लाकर और कॉस्ट्यूम आदि का चार्ज जुड़ा हुआ है। वाटर पार्क के खुलने का समय प्रातः 8 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक उसके बाद दोपहर 1.30 बजे से सायं 6.30 बजे तक का है।

वाटर पार्क के उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान  समाजसेवी युवा नेता रवि गुप्ता, मेडिकल एसोसिएशन के महामंत्री शैलेंद्र श्रीवास्तव,मनोज अग्रवाल गोल्डन, शमसेर सिंह, जगत चौधरी,चंचल सिंह खैरा, मंजीत सिंह खैरा, चरन जीत सिंह, प. महेश प्रसाद, ओम प्रकाश सुमन,रोहित गुप्ता, एजाज अली रमाशंकर,  राजू सिंह, मयंक गुप्ता,अभिषेक गुप्ता,रामचंद्र,गुरविंदर सिंह,राजकुमार गौतम, अवनीश, उमेश, प्रेम कुमार, टीकाराम सहित नगर व क्षेत्र के गणमान्य व्यक्ति  उपस्थित रहे।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed