(ओमप्रकाश ‘सुमन’)

पलिया कलां -खीरी आज भीरा उप केंद्र पर विद्युत कैम्प लगाया गया । कैंप में एक लाख सत्तावन हजार आठ सो इकहत्तर 157871 रुपये जमा हुए । अधिशाषी अभियंता निशांत ज्योति ने मीटर रीडिंग को गलत बिलिंग के लिए कड़ी चेतावनी दी। दो मीटर रीडरों को रमाकांत व राहुल को निकालने को कहा। संविदा कर्मियों को अपने-अपने ही फील्ड में बड़े बकाया दारों की वकाया राजस्व सूची लेकर लिए भेज गया । उपखंड अधिकारी सूर्कुमार ने 25 उपभोक्ताओं के गलत बिल सही करके जमा कराए ।और 10 उपभोक्ता के खराब मीटर बदलवाये वही पर 10 मीटर अंदर लगे थे उन्हें। परिषर के बाहर लगवाए। रति राम टीजी2 के द्वारा बताया गया कि 30 उपभोक्ताओं का बकाया होने पर कनेक्शन काटा गया है। कैम्प में जे ही विद्यासागर सुपरवाइजर राजेंद्र मधुर राम जयपाल सगीर नफीस अतीक सूरिन्दर, रोहित वर्मा उपस्थित रहे। यह जानकारी भीरा उप केंद्र के जेई विद्यासागर ने दी।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *