(ओमप्रकाश ‘सुमन’)

पलिया कलां खीरी खंभारखेडा (लखीमपुर) बजाज हिन्दुस्थान शुगर लिमिटेड चीनी में मिल चल रही स्थापत्य एवं वास्तु ज्ञान यज्ञ का कथा दूसरे दिन जारी रहा।
दूसरे दिन संस्कार शारीरिक, मानसिक व आध्यात्मिक उन्नति भी आगे बढ़ाएं। संस्कार हमारी शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक उन्नति का आधार स्तंभ हैं। संस्कार से भरा व्यक्ति स्वयं झुककर दूसरों को सम्मान देकर प्रसन्न होता है। उक्त उदगार
बजाज हिन्दुस्थान शुगर लिमिटेड, खंम्बारखेड़ा में चल रही स्थापत्य एवं वास्तु ज्ञान यज्ञ कथा व्यास आचार्य श्री सुशील बलूनी जी ने यह बात कही। उन्होंने कहा कि धर्म को जानने वाला दुर्लभ होता है, उसे श्रेष्ठ तरीके से बताने वाला उससे भी दुर्लभ, श्रद्धा से सुनने वाला उससे दुर्लभ और धर्म का आचरण करने वाला सुबुद्धिमान् सबसे दुर्लभ है। भक्तराज ध्रुव, वेन आदि की कथाओं के प्रसंगों को विस्तार से समझाया। इस अवसर पर यूनिट हेड अवधेश गुप्ता,पावर के यूनिट हेड धर्मेंद्र सिंह, चंद्रवीर सिंह, डा अनिल त्रिपाठी, अविनाश तिवारी,राजेश दूवे, विवेक सिंह, संजय शुक्ला, राजेश पाण्डेय, पारूल सिंह, श्रद्धा दूवे, सुषमा सिंह,नीता तिवारी , क्षेत्र के किसान महेंद्र सिंह, लखविंदर सिंह,भौरीलाल,शेखर वर्मा,गुरूमीत सिंह प्रधान, अखिलेश वर्मा पूर्व चेयरमैन, संतोष अवस्थी, किशोरी लाल अवस्थी , देशराज सहित सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित रहे।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed