(ओमप्रकाश ‘सुमन’)

पलिया कलां -खीरी में सत्र 2023-24 की वार्षिक परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले भैया/बहिनों के परीक्षाफल एवं पुरुस्कार वितरण एवं एक डिजिटल  स्मार्ट बोर्ड के उद्घाटन का कार्यक्रम आयोजित किया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में नगर के प्रतिष्ठित व्यवसायी सलिल अग्रवाल , विशिष्ट अतिथि श्रीमती सावित्री सिंह  एवं श्रीमती कल्पना सिंह  ( बजाज हिंदुस्थान शुगर मिल पलिया) ,  विद्यालय के अध्यक्ष चांद कुमार जैन , प्रबंधक राम बचन तिवारी   सह-प्रबंधक शिवपाल सिंह,  सदस्य राजेन्द्र तिवारी ,  प्रधानाचार्य राम प्रताप सिंह  , अभिभावक बंधु /भगिनी , समस्तआचार्य/आचार्या आचार्य  व भैया/बहिन उपस्थित रहे । कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन एवं पुष्पार्चन के साथ किया गया उसके पश्चात विद्यालय की बहिनों ने अभिनय नृत्य के माध्यम से मां सरस्वती की वन्दना प्रस्तुत की। अतिथि परिचय विद्यालय के प्रधानाचार्य जी के द्वारा कराया ।  मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथियों के द्वारा फीता खोलकर डिजिटल बोर्ड का उद्घाटन किया गया । 

वार्षिक परीक्षा एक दृष्टि में

शिशु से पंचम तक उत्तीर्ण प्रतिशत 100% ,जूनियर वर्ग उत्तीर्ण प्रतिशत  100%,सीनियर वर्ग उत्तीर्ण प्रतिशत  100%

विद्यालय में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले भैया/बहिन शिशु वाटिका की बहन दिशा ने 96.86% पूर्व प्रथमिक वर्ग में भैया अथर्व वर्मा 96.11%, प्रथमिक वर्ग में बहिन अपर्णा मिश्रा 96.05,  जूनियर वर्ग में बहिन वैष्णवी मिश्रा 97.24%,  सीनियर वर्ग में बहिन छवि राठौर 95.5% व सौम्या शुक्ला 95.5 को अतिथि महानुभावों द्वारा रिजल्ट कार्ड एवं  पुरुस्कार देकर सम्मानित किया गया । इसी प्रकार प्रत्येक वर्ग में प्रथम,  द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले सभी भैया/बहिनों को प्रमाण पत्र एवं पुरुस्कार देकर सम्मानित किया गया । प्रबंधक  ने अपने उद्बोधन में बताया कि जब भी हमारे इस विद्यालय का पढ़ा हुआ कोई छात्र प्रशासनिक सेवा में  जाता है उस समय मुझे प्रसन्नता होती है उसका वर्णन नहीं कर सकता । मैं आप सभी भैया/बहिनों के उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं । विद्यालय की अध्यक्ष चंद कुमार जैन ने सभी भैया/बहिनों को आशीर्वाद दिया तथा  आए हुए सभी अतिथि महानुभावों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आभार प्रकट किया । शांति मंत्र के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *