

(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलिया कलां (खीरी )आज दिनांक- 31.03.24 को आगामी लोकसभा चुनाव-2024 के दृष्टिगत इण्डो-नेपाल बॉर्डर पर सुदृढ़ सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने तथा अवांछनीय गतिविधियों की रोकथाम के लिए, पुलिस अधीक्षक खीरी, गणेश प्रसाद साहा द्वारा थाना प्रभारी सम्पूर्णानगर, उ0नि0 निराला तिवारी मय पुलिस बल के साथ नेपाल राष्ट्र के ग्राम बिचपटा से भारत राष्ट्र के ग्राम सुमेर नगर को जाने वाले मार्ग पर स्थित केमा बैरियर आजाद नगर घोला पर प्रभावी चेकिंग की गई।
पुलिस अधीक्षक द्वारा केमा बैरियर पर चेकिंग के दौरान मौजूद महिला आरक्षी आरजू व अन्य महिला आरक्षियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए, चेकिंग के दौरान दोनों राष्ट्रों के आने-जाने वाले लोगों का विस्तृत विवरण रजिस्टर में अंकित करने के संबंध में निर्देशित किया गया।
भारत-नेपाल राष्ट्र के बॉर्डर के मार्गों पर स्थापित बैरियर व नाका पर सघन चेकिंग अभियान निरंतर चलाकर भारत-नेपाल राष्ट्र की सीमा को जोड़ने वाले अन्य मार्गों पगडंडी, कच्चे व पक्के रास्तों पर अवैध रूप से तस्करी करने वालो पर कड़ी नजर रखी जा रही है तथा स्थानीय लोगों को निर्भीक होकर किसी के प्रभाव में आये बिना स्वतंत्र रूप से मतदान करने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है।
जनपद लखीमपुर में भारत-नेपाल राष्ट्र की सीमा 120 किलोमीटर के परिक्षेत्र में है जिसके अंतर्गत जनपद के चार थाने गौरीफंटा ,चंदन चौकी, तिकुनियां व संपूर्णानगर आते हैं जिनके द्वारा लगातार सीमा की निगरानी की जा रही है। बॉर्डर की सुरक्षा को और सुदृढ़ बनाए जाने के लिए पुलिस अधीक्षक खीरी द्वारा कवच सेल का गठन किया गया है जिसके अंतर्गत सीमा सुरक्षा के लिए अतिरिक्त 16 कवच आउटपोस्ट बनाए गए हैं जिन पर उप निरीक्षक रैंक के पुलिस अधिकारी को कवच आउट पोस्ट के प्रभारी के रूप में नियुक्त किया गया है। साथ ही साथ आरक्षियों की पोस्टिंग भी की गई है जिनके द्वारा लगातार सीमा पर निगरानी करते हुए अवांछनीय गतिविधियों पर रोक लगाई जा रही हैं।
आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत भारत-नेपाल राष्ट्र की सीमा से सटे कच्चे व पक्के मार्गों पर कुल 23 बैरियर, नाका व चेक पोस्ट का गठन तात्कालिक रूप से किया गया है जिस पर लगातार पुलिस द्वारा निगरानी करते हुए चेकिंग की जा रही है।
पुलिस अधीक्षक खीरी, गणेश प्रसाद साहा द्वारा थाना संपूर्णानगर स्थित केमा बैरियर पर पुलिस बल के साथ सघन चेकिंग की गई तथा थानाध्यक्ष संपूर्णानगर को निरंतर भारत-नेपाल सीमा पर अवांछनीय गतिविधि की निगरानी बनाए रखने के आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।