(ओमप्रकाश ‘सुमन’)

पलिया कलां ,(खीरी )पलिया के एक प्राइवेट अस्पताल ने  ली  एक महिला की जान   पलिया कलां -खीरी   आज दिनांक 27/03/2024 को   मनोज दिवाकर पुत्र राम प्रसाद निवासी ग्राम रंगरेजान कस्बा व थाना पलिया जनपद लखीमपुर ने सूचना दिया कि उसकी पत्नी सिलोचना उम्र करीब 25 वर्ष गर्भवती थीं जिनको कल सेवा  हॉस्पिटल दुधवा रोड पलियाकला खीरी  ऑपरेशन से बच्चा पैदा हुआ था । सिलोचना की आज इलाज के दौरान हॉस्पिटल में मृत्यु हो गई है।  प्राप्त  सूचना के आधार पर  शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा जा चुका है

पलिया कला डिलीवरी के बाद गई प्रसूता की जान परिजनों ने लगाया डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप किया हंगामा मौके पर पहुंची पुलिस प्रसूता का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा दुधवा रोड के सेवा हॉस्पिटल का मामला प्रसूता अपने पीछे एक नवजात को बिलखता छोड़ गईपरिजनों का रो रो कर बुरा हालपरिवार पर दुखों का पहाड़ नगर में कुछ को छोड़कर बाकी मानकविहीन चल रहे हैं अस्पताल स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारियों का नहीं जाता इन मानकविहीन अस्पतालों की ओर ध्यान।  सेवा अस्पताल को सीएचसी  पलिया के अधीक्षक डॉक्टर भरत सिंह ने करवाया सील।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *