(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलिया कलां खीरी नगर की प्रमुख धार्मिक संस्था आध्यात्मिक श्रीकुल सेवा संस्थान रजि .में बच्चों व महिलाओं को संस्कारित कर
धर्म प्रवृत्ति बनाने के उद्देश्य से मंगलवार को बच्चों की शंख वादन तथा श्लोक वाचन प्रतियोगिताएं एवं महिलाओं की भजन गायन व स्वादिष्ट व्यंजन प्रतियोगिताएं आयोजित कर सम्मानित एवं पुरस्कृत किया गया।
बच्चों की शंख वादन प्रतियोगिता में उज्जवल वर्मा प्रथम , सौभाग्य शुक्ला द्वितीय, अभय दीक्षित ने तृतीय पुरस्कार जीता जबकि श्लोक वाचन में साक्षी त्रिपाठी प्रथम, सौभाग्य शुक्ला द्वितीय व उज्जवल वर्मा तृतीय रहे। प्रतियोगिता में लगभग डेढ़ दर्जन बच्चों ने भाग लिया। संस्थान के संस्थापक आचार्य गोविंद माधव मिश्र सहित संरक्षक राम चंद्र शुक्ल ,डीके श्रीवास्तव, गगन मिश्रा,विश्वकांत त्रिपाठी बच्चों की प्रतियोगिताओं के निर्णायक रहे।
महिलाओं की व्यंजन प्रतियोगिता में पुष्पांजलि अग्रवाल प्रथम, मंजू वर्मा द्वितीय, तथा वंशिका वर्मा तृतीय रहीं, जबकि गायन प्रतियोगिता में कुंता अग्रवाल प्रथम, पुष्पांजलि अग्रवाल द्वितीय ,व वंशिका वर्मा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रधानाचार्य रत्ना बाजपेई, सुधा मिश्रा व
राधा गर्ग व कुंता अग्रवाल निर्णायक रहीं। इस अवसर पर जिपंइकॉलेज के प्रधानाचार्य कृष्ण अवतार भाटी, वरिष्ठ कवि, पत्रकार ओम प्रकाश सुमन, नगर व्यापार मंडल उपाध्यक्ष आशीष अग्निहोत्री, विजय वाजपेई एडवोकेट, धनेंद्र शुक्ला , शेरा वर्मा, पवन अवस्थी, सोमेश मिश्रा ,आदर्श अग्रवाल, विकास दीक्षित,पवन मिश्रा, सुनील कुमार गुप्ता,रामू वर्मा आदि दर्जनों संभ्रांत नागरिक व श्रद्धालु मौजूद रहे। संचालन पत्रकार विश्वकांत त्रिपाठी ने कुशलतापूर्वक किया।