(ओमप्रकाश ‘सुमन’)

पलियाकलां- खीरी दिनांक 27.9.2023 को विद्यालय बल्देव वैदिक इन्टर कालेज मे क्लाइमेक्स चेंज  बातावरण में बदलाव – वायु प्रदूषण से बचाव पर प्रतियोगिताओं का आयोजन कराया गया प्रधानाचार्य  डोरीलाल जी उपस्थित रहे साथ  ही सी एच सी पलिया के अधीक्षक डा० भरत सिंह कांउसलर अंकित दीक्षित एल टी.  अमन कुमार द्वारा प्रतियोगिता में आये प्रथम बच्चो को शील्ड प्रदान की गयी।

वाद विवाद प्रतियोगिता मे प्रथम – किरन मौर्या > निबंध प्रतियोगिता मे प्रथम – स्वास्तिक गुप्ता पोस्टर प्रतियोगिता मे प्रथम – मो० सकीब   प्रतियोगिता मे प्रथम आये हैं।काउन्सलर-अंकित दीक्षित द्वारा बच्चो को जागरुक करने के लिए वायु प्रदुषण से बचाव तथा वायु प्रदूषण का स्वास्थ्य पर प्रभाव क्या पड़ता है इसके बारे मे विस्तार से बताया गया आँखो मे जलन , श्वसनरोग त्वचा के रोगह्दयरोग /आदि  हमारे जीवन को प्रभावित करते हैं। अत: इनसे बचाव करना बहुत जरूरी है।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *