




(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलिया कलां( खीरी) पलिया नगर के समाजसेवी बद्री विशाल गुप्ता का अंतिम संस्कार विधिविधान से शारदा नदी के तट पर उनके पुत्र राजेश भारतीय उर्फ राजा भैया द्वारा मुखाग्नि देकर 4:00 बजे कर दिया गया । उनकी लोकप्रियता के कारण उनको अंतिम विदाई देने के लिए नगर के सैकड़ो गणमान्य नागरिक जिसमें व्यवसायी शिक्षक , वकील ,जनप्रतिनिधि समाजसेवी आदि लोग शारदा नदी के तट पर पहुंचे। इस अवसर पर बद्री विशाल गुप्ता के सभी पारिवारी जन उपस्थित रहे। अन्य उपस्थित जनों में केबी गुप्ता नगर पालिका अध्यक्ष पलिया कला ,सतीश अजमानी पूर्व विधायक, वासुदेव आनंद शंटू,बनवासी सेवा आश्रम से अजयकुमार चौबे, थारु छात्रावास से दिनेश कुमार मिश्रा ,गुन्नू बाबू एसके श्रीवास्तव, दिनेश कुमार गुप्ता, मनीष गुप्ता बालाजी मित्र मंडल हनुमान मठिया मंदिर समिति , किशन गुप्ता, विजय गुप्ता ,चंद्रप्रकाश गुप्ता , नफीस अंसारी,रामदीन ,जेके मौर्य
कृष्ण कुमार गोपी ,चौधरी तेजपाल सिंह अध्यक्ष रामलीला कमेटी, प्रेम प्रकाशपांडे डॉक्टर आशीषपांडे डॉक्टर अंकितपांडे ,विजयनारायण महेंद्रा राकेश गर्ग उर्फ पप्पी, लखीमपुर मेहरोत्रा टेंट हाउस से सुशील मेहरोत्रा, कुलवंत सिंह फौजी रिटायर्ड जेसीओ हरप्रीत सिंह प्रदीप राज ,इरफान ,गुलगुल गुप्ता,नारायण मिश्रा मैनेजर गोल्डन पैलेस ,कुलदीप सिंह प्रबंधक कैंब्रिज स्कूल , उमेश नाग सहित सैंकड़ों लोग उपस्थित रहे ।उनका विधि विधान से अंतिम संस्कार वेदप्रकाश मिश्र व्यास निवासी बौधिया ने कराया आया तथा कर्मकांड की व्यवस्था ओमप्रकाश द्वारा कराई गई।