स्वर्गीय बद्री विशाल गुप्ता

(ओमप्रकाश ‘सुमन’)

पलिया कलां( खीरी) नगर व क्षेत्र की जनता की सेवा में समाज के लिए एक लंबी लड़ाई लड़ते हुए स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वर्गीय प्यारेलाल फलाहारी के दत्तक पुत्र बद्रीविशाल गुप्ता (85) का आज  24 मार्च  को  10 .17 बजे संजय गांधी पी जी आई लखनऊ में निधन हो गया ।

  बद्री विशाल गुप्ता का जन्म 12 मई 1939 को पलियाकला  खीरी में हुआ था। स्वर्गीय प्यारे लाल फलाहारी ने 1938 में भगवान बद्रीनाथ के दर्शन किए अपने बड़े भाई के लिए एक पुत्रकी की मनौती मनौती   मानी थी । उन्हें  पुत्र की प्राप्ति हुई तथा अपने पुत्र का नाम बद्रीविशाल ही रखा। तथा  स्वर्गीय प्यारेलाल फलाहारी  ने इन्हें गोद ले लिया था तथा पढ़ाई लिखाई सारी व्यवस्था प्यारेलाल फलाहारी जी ने ने ही की थी । आज बद्री विशाल गुप्ता हमारे बीच नहीं रहे पर उनकी समाज सेवा सबके सामने है। वह स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वर्गीय प्यारेलाल फलाहारी फाउंडेशन के अध्यक्ष थे। श्री रामलीला कमेटी के पूर्व मंत्री भी रहे उन्होंने अपने मंत्रित्व काल में  श्री रामलीला  में कक्षा 5 तक चलने वाले विद्यालय को इंटर कॉलेज तक पहुंचाया ।रामलीला कमेटी की  दुकानों का पुनर्निर्माण भी शुरू कराया। उन्होंने नगरके प्रसिद्ध राममंदिर (ठाकुरद्वारा) का पुनर्निर्माण कराया तथा जमीन खरीद कर शिव मंदिर व  रामायण हाल वनवाया । अब रामलीला कमेटी के मंत्री का प्रभार प्रेम प्रकाश पांडेय  देख रहे हैं। सामाजिक क्षेत्र में उन्होंने मैलानी- पलिया- तिकुनियां छोटी रेललाइन जो बंद हो गई थी उसे चालू करने के लिए जनहित याचिका  संख्या 3555 MB 2020  दायर कर ट्रेन को पुनः चालू कराया। उन्होंने  याचिका संख्या 1679 MB2008 श्री रामलीला कमेटी वर्सेस यूनियन ऑफइंडिया व  अन्य  दायर कर शारदा नदी  के कटान से रेललाइन  मटहिया व झादीताल बचाने केलिए   न्यायालय से मांग की थी। उन्होंने 10948 एम बी 2008 पलिया को जिला बनाने के लिए भी याचिका  दायर  की थी ।  शारदा नदी  पर सड़क पुल अर्थनिर्मित था   काफी समय से  काम नहीं  हो रहा था।उनके प्रयास से काम शुरू हुआ और पुल जल्दी  बन गया। पुल पर लग रहे टोल टैक्स   को भी रद्द कराया । 

     बद्री विशाल गुप्ता 13 अगस्त 2022 में अस्वस्थ होने के कारण  लखनऊ के मेदान्ता  हॉस्पिटलमें तीन-चार महीने तक भर्ती   रहे वहां से ठीक होकर पलिया आ गए थे दोबारा बीमार होने पर 25 .12. 2023 से 13 फरवरी 2024 तक लखनऊ के मेदांता कॉलेज में भर्ती रहे। 13 फरवरी 2024 के बाद पोस्ट ऑफ आईसीयू एसजीपीजीआई में इलाजके लिए भर्ती रहे ।‌ वहां  आज 24 मार्च 2024 को उनका निधन हो गया। उनका पार्थिव शरीर पलिया में बस अड्डे के सामने बाईपास रोड पर स्थित निजी निवास में आज शाम 7:00 बजे से दर्शनार्थ रखा जाएगा ।

उनका अंतिम संस्कार 25 मार्च को 4:00 बजे अपरान्ह शारदा नदी के तट पर किया जाएगा।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed